Trending
Dera Beas Punjab: डेरा ब्यास से बड़ी खबर सामने आ रही है। राधा स्वामी डेरा ब्यास ने अपने मार्च महीने में होने वाले सत्संग का शेड्यूल जारी कर दिया है। डेरा ब्यास ने संगत के लिए यह शेड्यूल जारी कर दिया है।
सत्संग की जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि जारी शेड्यूल के अनुसार, डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का सत्संग 16 मार्च, 23 और 30 मार्च हो होगा। यह सत्संग रविवार को सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
नामदान के लिए रजिस्टर
डेरा ब्यास की तरफ से बताया गया है कि इस बार नामदान के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरु होगी जो NRI संगत के नामदान के लिए इच्छुक हैं वे रजिस्ट्रेशन करवां सकते है। डेरा की तरफ से कहा गया है कि वे सभी संगत से अनुरोध करते है कि समय के अनुसार बाबा जी के सत्संग का लाभ उठाएं।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहेल सत्संग का समय सुबह 10 बजे था, जो अब बदलकर 9.30 बजे का का रख दिया गया है। आपको बता दें कि इस बार मार्च में भी भंडारे का आयोजन किया गया जाएगा, ये भंडारे रविवार, 16 , 23 मार्च और 30 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।