Trending
Haryana Champion: हरियाणा ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा महिला फुटबॉल टीम ने नेशनल चैंपियनशिप 2025 को जीत कर गोल्ड पर कब्जा किया है. हरियाणा ने उड़ीसा की टीम को पैनेल्टी में मात दी.
इससे पहले हरियाणा ने पहला मैच उड़ीसा के खिलाफ ही खेला था जिसमें वे उड़ीसा से 2-1 के स्कोर से हार गए थे. इससे अगला मैच सिक्कम के साथ खेला जहां सिक्किम को 2-0 से हरा कर टूर्मामेंट में बनी रही. वहीं तीसरा मैच तमिलनाडू के साथ हुआ जिसमें 7-0 के बड़े स्कोर से मैच जीता.
बता दें कि टीम ने सेमीफाइनल को बड़ी आसानी से जीत लिया. टीम ने यहां पश्चिम बंगाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई, टीम ने बंगाल को 4-1 से हराया था.
फिलहाल टीम ने उड़ीसा को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया, बता दें कि उड़ीसा तीन बार की चैंपियन रही है.
कोच स्वेता व स्टाफ