Trending
Haryana News: ए.सी.बी. रोहतक द्वारा कल दिनंाक 1.4.2025 को ए.एस.आई. आरोपी जितेन्द्र, सहायक क्लर्क कार्यालय पुलिस उपायुक्त झज्जर पुत्र राजकुमार निवासी गांव गिझी, जिला रोहतक को अभियोग संख्या 11 दिनांक 17.04.2024 थाना भ्रष्टाचार निरोधक, रोहतक में उसके विरूद्व सबूत काबिले गिरफ्तारी गुजरने पर विधि अनुसार गिरफ्तार किया गया है।
मामला यह था कि शिकायतकर्ता ने एक शिकायत एसीबी रोहतक में दी कि पुलिस उपायुक्त कार्यालय झज्जर में सन्दीप उर्फ कालू पुत्र प्रताप सिंह वासी नौरंगपुर जिला झज्जर व ए.एस.आई. जितेन्द्र शस्त्र लाईसैंस क्लर्क कार्यालय पुलिस उपायुक्त झज्जर द्वारा मिलीभगत करके शस्त्र लाईसैंस बनवाने में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
इस पर अभियोग संख्या 11 दिनांक 17.04.2024 धारा 7 ए, पी.सी. एक्ट, 420, 120 बी भा.द.स., थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया तथा आरोपी संदीप उर्फ कालू उपरोक्त को दिनांक 17.4.2024 को ही गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी सन्दीप उर्फ कालू पुत्र प्रताप सिंह वासी नौरंगपुर जिला झज्जर ने पुछताछ में बताया कि वह शस्त्र लाईसैंस बनवाने की एवज में रिश्वत के तौर पर पैसे लेता था जिसमें से कुछ पैसे वह आरोपी ए.एस.आई. जितेन्द्र कुमार, न. 542/झज्जर को भी देता था। आरोपी ए.एस.आई जितेन्द्र कुमार को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।