Trending
USA to India Deport People: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अमेरिका द्वारा गत दिनों भारतीयों को डिपोर्ट हुए लोगों के सवाल पर जवाद दिया. विज ने बड़ा देते हुए कहा कि जो डिपोर्ट हुए वे इलीगल तरीके से गए है व जिन्होंने भेजे है उन्होंने भी इलीगल भेजे, इन सब के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए।
देखें वीडियो:
उन्होंने कहा कि उनके बतौर गृह मंत्री कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा दो एसआईटी गठित करवाई गई थी। पहली एसआईटी ने कबूतरबाजी के मामलों में 600 आरोपी पकड़े थे जबकि दूसरी बार बनाई गई एसआईटी द्वारा 550 लोगों को पकडा गया था। विज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को जायज तरीके से विदेश जाना चाहिए’’।
SIT का एक्शन
वहीं ऐसे मामलों के लिए प्रदेश में पहले से गठित एसआईटी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि ऐसे एजेंटों की सूची बनाई जाए और उन कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इसी बीच कुरुक्षेत्र में अमेरिका से लौटे सभी 14 लोगों की शिकायत वीरवार को ही ले ली गई।
फतेहाबाद के भूना में भी पुलिस लौटे प्रवासी के घर पहुंची थी। एसआईटी के प्रमुख सिबास कविराज की ओर से लिखे गए पत्र के अनुसार, जिस-जिस जिले में युवाओं की वापसी हुई है, वहां की स्थानीय पुलिस युवाओं के घर खुद जाएगी और उनकी शिकायत लेगी। इसके बाद उनको भेजने वाले सभी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी।